‘सुपरगर्ल’ फेम इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया अपने कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा…

कोरोना वायरस एक महामारी बन चुका है और इसकी चपेट में आने से बड़ी सी बड़ी हस्तियां भी खुद को बचा नहीं पाईं है. कई हॉलीवुड हस्तियों की कोरोना से संक्रमण की खबर सामने आई है. हाल ही में ‘शो द सोसायटी’ और ‘सुपरगर्ल’ में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री ओलिविया निकेंनन ने कहा कि उनके कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

olivia

 

21 वर्षीय अभिनेत्री ने मंगलवार को अपने सह-कलाकार कैथरीन न्यूटन के साथ इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी। ओलिविया निकेंनन ने बताया कि उन्हें तेज बुखार होने के साथ-साथ सीने में जकड़न भी महसूस हो रही है।

निकेंनन ने कहा कि फिलहाल उनके बुखार और सीने में दर्द का इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं। लेकिन अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाई हूं। मेरी मां ने भी पिछले दो सप्ताह से खुद को आइसोलेट किया हुआ है। लेकिन वह ठीक है।’ निकेंनन को 13 मार्च को कोरोना के लक्षण दिखने शुरू हो गए थे।
LIVE TV