सुनील शेट्टी लेकर आए युवा कलाकारों के लिए फिल्म में काम करने का मौका, करना होगा ऐसा…

कोविड-19 की वजह से हुए पूरे देशभर में लॉकडाउन से सभी अपने घरों में बंद हो चुके हैं. ऐसे में सारे व्यापार, नौकरियां, बॉलीवुड , खेल सबकुछ ठप्प पड़ा है. लेकिन मनोरंजन की दुनिया से कलाकार लोगों को प्रेरित करने में लगे हुए हैं. फिल्मों में काम करने का मौके के लिए इस वक्त तो कोई भी बाहर नहीं निकल सकता लेकिन अब हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार सुनील शेट्टी युवा कलाकारों के लिए घर बैठे ही एक मौका लेकर आए हैं जहां आप कर सकते हैं फिल्मों में काम.

सुनील

अभिनेता सुनील शेट्टी ने युवा कलाकारों के लिए एक प्रतियोगिता की शुरुआत की है. उन्होंने कलाकारों से घर से ही मोबाइल की मदद से एक शॉर्ट फिल्म बना कर उन्हें भेजने के लिए कहा है. सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को आकर्षक पुरस्कारों के साथ ही काम करने के बेहतरीन मौकें मिलेंगे। यह जानाकारी साझा करते हुए सुनील शेट्टी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है.

 

ड्रोन से खंगाली जा रही हैं पत्थरबाजों की तस्वीरे,खुले कुछ चौंकाने वाले राज…

अपने वीडियो संदेश में सुनील शेट्टी कहते हैं, ‘क्रिएटिविटी कभी भी लॉकडाउन नहीं हो सकती है। बाहर जितने भी क्रिएटिव लोग हैं उनके लिए एक कमाल का मौका है कि वह घर में रहते हुए एक कमाल की फिल्म बनाए। हमारा एफटीसी शॉर्ट्स फिल्म चैलेंज आपको अपने ही घर से एक जबरदस्त मौका देता है एक शॉर्ट फिल्म बनाने का। बस अपने घर से अपने मोबाइल से, अपने विचार को शूट कीजिए और हमें भेजिए एफटीसी चैलेंज डॉट कॉम पर। फिल्म में एक्टिंग, बड़े प्रोडक्शन की फिल्म में असिस्ट करने और अच्छा प्राइज जितने का मौका है। तो दोस्तों घर पर रहिए, घर से ही शूट करिए, सुरक्षित रहिए और बड़ा मुकाम हासिल करिए। आपको बहुत शुभकामनाएं।’

 

https://www.instagram.com/p/B_Ef00_hOMm/?utm_source=ig_embed

 

विस्तार से बताएं तो सुनील शेट्टी की कंपनी एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और उसकी टीम ने ‘एफटीसी शॉर्ट्स’ नामक एक शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता की शुरुआत की है जिसके तहत कोई भी अपने घर से ही फिल्म बनाकर भेज सकता है। यह फिल्म घर में ही शूट हुई होनी चाहिए जिसमें प्रतियोगी भी एक्ट कर सकते हैं। जरुरत पड़ने पर प्रतियोगी अपने परिवार के सदस्यों, अपने जानवरों या फिर किसी दूसरी वस्तु की मदद से भी शूट कर सकते हैं। इसके लिए प्रतियोगी का एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी में रजिस्टर होना जरुरी है। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं जो पूरी तरह से फ्री है।

 

विस्तार से बताएं तो सुनील शेट्टी की कंपनी एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और उसकी टीम ने ‘एफटीसी शॉर्ट्स’ नामक एक शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता की शुरुआत की है जिसके तहत कोई भी अपने घर से ही फिल्म बनाकर भेज सकता है। यह फिल्म घर में ही शूट हुई होनी चाहिए जिसमें प्रतियोगी भी एक्ट कर सकते हैं। जरुरत पड़ने पर प्रतियोगी अपने परिवार के सदस्यों, अपने जानवरों या फिर किसी दूसरी वस्तु की मदद से भी शूट कर सकते हैं। इसके लिए प्रतियोगी का एफटीसी टैलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट कंपनी में रजिस्टर होना जरुरी है। इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं जो पूरी तरह से फ्री है।

 

प्रतियोगियों को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, एक्टर, साउंड और एडिटिंग के  तौर पर ढेरों ईनाम और मौके मिलेगें। बेहतरीन फिल्मों को टीवी या ओटीटी पर भी दिखाया जाएगा और जीतने वालों को आने वाले फिल्म प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा।

 

LIVE TV