सुनील जोशी विश्वकप तक बांग्लादेश टीम से जुड़े रहेंगे

ढाका पूर्व भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर सुनील जोशी अगले साल इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ बने रहेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद जोशी के करार को मई में होने वाले विश्वकप तक बढ़ा दिया है।

सुनील जोशी

वह बतौर स्पिन सलाहकार टीम के साथ जुड़े रहेंगे।

वर्ष 1996 से 2001 तक भारत के लिए 69 वनडे मैच खेलने वाले जोशी ने कहा, ” यह एक अच्छा मौका है। इसके लिए मैं बीसीबी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने मुझपर भरोसा बनाए रखा।

आजम खां ने मोदी को और BJP दोनों को एक तीर चलाकर निशाने पर ले लिया है, जानेें कैसे

LIVE TV