सुनकर हुए सब हैरान! 16 दिन बाद ऐसे बची मौसम की जान…

ऐसा चौकाने वाला मामला सामने आया हैं जिसे सुनकर लोगो के रौनते खड़े हो गये हैं।बतादें की अयोध्या में एक जन्मी बच्ची का 5 घंटे की जटिल सर्जरी के बाद जान बचा ली गई हैं।
खबरों के मुताबिक न्यूरोसर्जन डॉ. जिगर शाह ने बताया कि मासूम को जन्म से ही ट्यूमर था जो रोजाना बढ़ रहा था और 16 दिनों में बढ़कर यह ट्यूमर चार किलो का हो गया था। बच्ची के ट्यूमर ने इतना भयानक रूप ले लिया था कि उसका दिमाग भी बाहर आने लगा था।

वहीं इतनी जटिलताओं के बावजूद भी डॉक्टरों की टीम ने पांच घंटे की जटिल सर्जरी कर के ट्यूमर को बाहर निकाला और बच्ची को एक नया जीवन दिया।फिलहाल बच्ची स्वस्थ है और आईसीयू में है। डॉक्टरों ने बताया कि सर्जरी में बच्ची के बचने की उम्मीद केवल एक फीसदी थी, हम उसे बचाने में सफल रहे।बच्ची के पिता राहुल मिश्रा ने बताया कि निजी अस्पताल में इस सर्जरी के पांच लाख रुपए मांगे थे लेकिन सूरत के सरकारी अस्पताल में यह मामूली खर्च में ही हो गई।

दरअसल अगर यह सर्जरी कुछ दिन के लिए टाल दी जाती तो दिमाग पूरी तरह से ट्यूमर में चला जाता। डॉ. शाह ने बताया कि सर्जरी इतनी जटिल थी कि उसके दैरान सिर की एक-एक परत को खोलकर उसमें से फालतू टिशु को बाहर निकाला गया। इस सर्जरी से ब्रेन स्टेम का हिस्सा सुरक्षित बच गया और 16 दिनों की मासूम को नया जीवन मिल गया।
LIVE TV