सुदीक्षा भाटी मामला : 10 हजार बुलेट की चेकिंग के बाद हुआ खुलासा, पुलिस के इन सवालों में फंस गये आरोपित

अमेरिका में पढ़ रही मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में सच को सामने लाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुलंदशहर और उसके आस-पास के जिलों में तकरीबन 10 हजार बुलेट बाइक खंगालने के बाद सुदीक्षा भाटी की मौत के जिम्मेदार आखिरकार पुलिस के शिकंजे में हैं। पुलिस ने दो आरोपितों दीपक सोलंकी और राजू जाटव को हिरासत में लिया है। अब इनकी आधिकारिक गिरफ्तारी होनी है।

आपको बता दें कि सुदीक्षा भाटी के मौत के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को एक गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ की। जिसके बाद दीपक सोलंकी और राजू जाट ने कहा कि वह सुदीक्षा की मौत के जिम्मेदार नहीं है। इसी के साथ उन्होंने छोड़छाड़ से भी इनकार किया है। आरोपितों ने सुदीक्षा भाटी के साथ छोड़छाड़ की बात के इनकार के साथ ही बताया कि ट्रक की वजह से हादसा हुआ था।

बदल दिया था बुलेट का हुलिया
गौरतलब है कि सुदीक्षा भाटी की मौत के बाद दोनों ही आरोपितों ने खुद के बचने के लिए काफी प्रयास किये थे। इस कड़ी में दोनों ने ही बुलेट का हुलिया भी बदल दिया था। पुलिस ने जब 10 हजार बुलेट की पड़ताल की तो पता चला कि बुलेट का बदला हुलिया ही पड़ताल को सच साबित करने के लिए काफी था। हालांकि जब पुलिस ने आरोपितों से कई सवाल किये तो उनके पास सवालों के जवाब नहीं थे। आरोपित पुलिस को नहीं बता पाएं कि उन्होंने बाइक का हुलिया क्यों बदला और वह पुलिस से क्यों भाग रहे थे।

यह भी पढ़ें… किस्से राजनीति के : कुछ ऐसे थे अटल; उद्धाटन से पहले खरीदा टिकट, फिर हुए मेट्रो पर सवार

LIVE TV