सुखोई के रखरखाव के लिए भारत-रूस के बीच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

सुखोई एसयु-30नई दिल्ली। भारत और रूस ने भारतीय वायुसेना आईएएफ के सुखोई एसयु-30 एमकेआई बेड़े को दीर्घकालिक मदद के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे इस विमान के रखरखाव और इसकी सेवा क्षमता में सुधार होगा।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और पीजेएससी युनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ रूस के बीच हुए यह समझौता हुआ है। इसके मुताबिक अब पांच वर्षो तक कल-पुर्जे और तकनीकी सहायता की आपूर्ति की जाएगी।

दूसरा समझौता एचएएल ओर जेएससी युनाइटेड इंजन कॉरपोरेशन के बीच रूस निर्मित इंजनों के कल-पुर्जो की आपूर्ति के लिए है। भारत में अर्कुट कॉरपोरेशन द्वार खासतौर से भारत के लिए डिजाइन और एसएएल द्वारा महाराष्ट्र के नासिक में निर्मित लगभग 230 एसयू-30 एमकेआई हैं।

भारतीय वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान को अतीत में सेवा योग्यता संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सीएजी की दिसंबर 2015 में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायुसेना के एसयू-30 एमकेआई विमान खराब सेवा योग्यता से पीड़ित थे, जिनकी सेवा योग्यता निर्धारित 75 प्रतिशत नियम के मुकाबले मात्र 55 प्रतिशत ही रही।

हालांकि जनवरी 2017 में तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि लड़ाकू विमानों की सेवा योग्यता सुधरी है, अब यह 60 प्रतिशत है।

वही एक्सपर्ट्स के मुताबिक एसयू-30 एमकेआई बेड़े की मौजूदा सेवा योग्यता 60 और 55 प्रतिशत के बीच है।

LIVE TV