सीवर की सफाई में उतरे 5 सफाईकर्मियों की दम घुटने से मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद: गाजियाबाद नंदग्राम इलाके के कृष्ण कुंज में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा शिविर में सफाई के लिए उतरने पर 5 कर्मचारियों की दम घुटने से मौत का मामला सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया । नगर निगम, जल निगम व जिला प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। वहीं मृतक पांचो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सफाई कर्मचारियों द्वारा इस हादसे के बाद जमकर हंगामा में प्रदर्शन किया गया है।

ताज़ा मामला सिहानीगेट क्षेत्र के नंदग्राम इलाके मे सीवर की सफाई करने उतरे पांच कर्मचारी बेहोश हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने हंगामा किया है।

जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घटना कैसे हुई है। ये लोग किसके कहने पर सफाई के लिए उतरे थे। उनके पास सुरक्षा के उपकरण थे कि नहीं सब की जांच की जाएगी।

नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त ने कहा कि यह मामला नगर निगम का नहीं है। जल निगम का है। और कोई भी नगर निगम का कर्मचारी शिविर में सफाई करने के लिए नहीं गया ।जल निगम के कर्मचारियों का मामला जांच में सामने आया है। इस मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है ।जो भी दोषी होगा इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी जाएगी।

सोशल मीडिया में ये वीडियो देखकर चकरा जाएगा आपका दिमाग , पक्षी है या खरगोश पहचानना मुश्किल…

बता दें कि वार्ड नंबर 11 की पार्षद माया देवी ने बताया कि कृष्णाकुंज का मामला है, जहां जल निगम की पाइप डाली जा रही है और सीवर का कम चल रहा है। उसको लेकर वहां खुदाई चल रही है। ऐसे में ठेकेदार के दो लोग पहले गए। जब दो नहीं निकले तो दो और गए। इसके बाद एक और आदमी अन्दर गया। तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

LIVE TV