
दमिश्क| सीरिया के विद्रोहियों ने तुर्की के सहयोग से बुधवार को उत्तरी सीरिया में स्थित जाराब्लस शहर पर कब्जा करके सीरियाई-तुर्की सीमा पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) को उसके अंतिम गढ़ से खदेड़ दिया।
सीरियाई मानवाधिकार ऑब्जर्वेटरी के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियाई विद्रोहियों ने तुर्की के सहयोग से
बुधवार तड़के जाराब्लस पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें; राज ठाकरे ने अब सुप्रीम कोर्ट को दिखाया ठेंगा, नहीं माना आदेश
सीरिया के विद्रोहियों ने किया कब्जा
ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सीरियाई विद्रोहियों ने आसानी से शहर पर कब्जा कर लिया।
यह भी पढ़ें; पांच हज़ार साल बाद आज फिर उसी संयोग में जन्मेंगे बांकेबिहारी
ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक, आईएस ने बुधवार के अभियान से कई दिनों पहले शहर से अपने लड़ाकों को हटा लिया था और उन्हें अलेप्पो स्थित
बेब शहर और अल-रक्का प्रांत में भेज दिया था।
विद्रोही शहर की तलाशी नहीं ले रहे हैं क्योंकि तुर्की की सीमा से सटे आईएस के अंतिम गढ़ में स्लीपर सेल्स अभी भी छिपे हैं।