सीबीएसई 10वीं औऱ 12वीं की बची परीक्षाएं हुईं रद्द

सीबीएसई ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर रद्द करने का फैसला किया है। इन दोनों ही कक्षाओं के 29 सब्जेक्टस के पेपर 1 से 15 जुलाई के बीच होने। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को हुई सुनवाई में बोर्ड की तरफ से सरकार ने बताया कि 12वीं के स्टूडेंट्स का असेसमेंट उनके पिछले 3 एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। वह बचे पेपर बाद में भी दे सकेंगे।

वहीं सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की ओर से कहा गया कि आईसीएसई बोर्ड की ओर से भी 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम रद्द करने का फैसला लिया गया है। हालांकि वह बाद में पेपर का विकल्प स्टूडेंट्स को नहीं देना चाहतें। सॉलिसिटर जनरल की ओर से कहा गया कि 10वीं के बच्चों के जो भी पेपर बाकि रह गये हैं वह कैंसिंल कर दिये गये हैं। उन्हें बाद में एग्जाम देने की भी जरूरत नहीं है। वहीं 12वीं के स्टूडेंट्स का इंटरनल असेसमेंट उनके पिछले 3 एग्जाम के आधार पर कर रिजल्ट जारी किया जाएगा।

LIVE TV