सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी, ठेकेदारों के घर से मिले 2 करोड़ रुपए और 2 किलो सोना

रिपोर्ट- अनुज कौशिक

जालौन। यूपी के जलौन में शनिवार को सीबीआई की टीम ने जनपद के मौरम के 2 बड़े ठेकेदारों के घर छापेमारी की थी। यह छापेमारी रविवार तक जारी रही, सीबीआई की टीम ने 23 घंटे तक इस रेड को जारी रखी।

इस बीच सीबीआई को जालौन के रहने वाले मौरम ठेकेदार और हमीरपुर खनिज विभाग में लिपिक पद से रहे रामवतार के घर से 2 करोड़ रुपये और किलो सोना भी बरामद हुआ। साथ ही कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ भी सीबीआई को मिले जिसे जब्त कर लिये गये। सीबीआई ने जिन 2 ठेकदारों के घर छापेमारी की वह फरार चल रहे है।

सीबीआई ने पूरे प्रदेश के 12 ठिकानों पर एक साथ छ्पेमारी की थी। जिसमें जालौन के 2 बड़े ठेकेदार रिटायर्ड खनिज लिपिक रामावतार और करन सिंह के घर पर भी छ्पेमारी की थी।

पशुओं की तस्करी करने जा रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, कांस्टेबल घायल

सीबीआई ने इन दोनों ठेकेदारों के घर तकरीबन 23 घंटे तक तलाशी जारी रखी और सुबह ही हमीरपुर में तैनात रहे खनिज लिपिक और वर्तमान में बालू के ठेकेदार के रामवतार राजपूत के घर से 2 करोड़ रुपये और 2 किलो सोना के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ लेकर लखनऊ के लिये रवाना हो गई।

LIVE TV