सीतापुर में बारिश से दीवार गिरने पर 7 लोगों की मौत, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल

मंगलवार देर रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से सीतापुर जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जब की दो लोग घायल हो गए। पहला दर्दनाक हादसा मानपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव में हुआ, जहां घर की जर्जर दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है।

Doctor Death: सीतापुर में डॉक्‍टर की मौत, बगैर पोस्‍टमॉर्टम शव देने का आरोप  - doctor died during treatment in sitapur uttar pradesh, family accused  hospital for giving dead body without postmortem |

मानपुर थाना इलाके के लक्ष्मनपुर में दीवार गिरने से चार लोगों की मौत हुई, जिसमें लल्ली देवी(50), शैलेन्द्र कुमार(10) , शिवा(8) सहित 2 माह के बच्चे की मौत हो गई। वहीं दो लोग सुमन(21) व शिवानी (12) गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर में सभी टीन शीट के नीचे सो रहे थे, इस बीच सोते समय दीवार भरभरा कर सो रहे लोगों पर रह गई। मानपुर में बारिश के चलते हुए हादसे के बाद डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।

वहीं दूसरी हादसा सदरपुर थाना इलाके की है, जहां कच्ची दीवार गिरने से पति-पत्नी राम लोटन(42) व अनीता(38) की मौत हो गई। इसी तरह महरिया में भी दीवार गिरने से वृद्ध श्रीकृष्ण(60) की मौत हो गई। बता दें कि दीवार गिरने के बाद हुई 7 लोगों की मौत के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। डॉक्टर के मुताबिक घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया, साथ ही उन्होंने जिले वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए है। अफसर घटनास्थलों पर पहुंच गए हैं और काम शुरू कर दिया है।

LIVE TV