रिपोर्ट- समी अहमद
सीतापुर- यूपी के सीतापुर में लापता प्रेमी युगल की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मे प्रेमिका के परिजन प्रेमी युगल को खुलेआम लात घुसा से मार रहे हैं और लड़की को उसका भाई और चाचा खींच कर ले जा रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़की चिल्ला रही है लेकिन उसके भाई और चाचा उसके बाल खींच कर उसकी जमकर पिटाई कर रहे हैं और लड़की को बीच सड़क पर खींच रहे हैं। आपको बता दें कि यह पूरी वारदात महमूदाबाद कोतवाली इलाके के बिसवा चौराहे की है। आपको बता दें कि यह प्रेमी युगल रामपुर कला थाना इलाके के रहने वाले हैं और यह बीती 30 जनवरी से लापता थे ।
परिजन इनकी तलाश कर रहे थे महमूदाबाद कोतवाली इलाके में आज परिजनों को प्रेमी युगल दिखाई दिए और उन्होंने महमूदाबाद के बिसवां चौराहे पर इनकी खुलेआम जमकर पिटाई की।
25 हजार का इनामी IRCTC हैकर गिरफ्तार, 6 लाख कैश सहित की दस्तावेज बरामद
वहीं इस मामले पर प्रभारी एसपी समर बहादुर का कहना है की एक प्रकरण संज्ञान में आया था रामपुर कला थाना क्षेत्र से एक लड़की गायब हुई थी। उसको महमूदाबाद में पकड़ा गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है। लड़की को रामपुर कला भेजा जा रहा है जो वीडियो वायरल हो रहा है पिटाई का। इसकी जांच कराकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।