तंगधार-अखनूर में पाक की ओर से फायरिंग तेज, एक जवान शहीद

श्रीनगर। पाक अधिकृत कश्‍मीर में घुसकर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर सीजफायर उल्लंघन तेज कर दिया है। पिछले कई दिनों से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

सीजफायर

पाकिस्तान की ओर से ये कार्रवाई बड़े पैमाने पर की जा रही है। पाकिस्तानी सेना के जवान एलओसी के बहुत करीब आकर गोलीबारी कर रहे हैं। सेना के सूत्रों के अनुसार पाक सेना की गतिविधियां नियंत्रण रेखा पर तेज हो गई है। तंगधार, अखनूर, मेंढर में भारी गोलाबारी हो रही है। तंगधार में सेना के पोस्ट पर आतंकी हमला हुआ। इसके पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ माना जा रहा है। तंगधार में पाकिस्तान की ओर से हुआ फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल हो गया।

सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे गावों में रह रहे ग्रामीणों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेज दिया है। वहीं केंद्रिय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक बयान में कहा है कि भारतीय सेना पूरी तरह से सीमा पर मुस्‍तैद है हमारे सैनिक किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार हैं, और बराबर जवाब दे भी रहे हैं।

LIVE TV