सीखनी है दबंगई तो इस भाजपा नेता से करें संपर्क

रिपोर्ट। लोकेश टण्डन

मेरठ। दूसरों को अनुशासन और सुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भारतीय जनता पार्टी शायद अपने कार्यकर्ताओं को ये पाठ पढ़ाना भूल गई है। तभी भाजपा नेता खुलकर दबंगई पर उतर आए हैं । आलम ये है कि भाजपा नेता थानेदार को एक धर्म के लोगों का ध्यान रखने और खुद के आने की नौबत पर नाराज होकर थानेदार को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। भाजपा नेता की दबंगई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल , 3 दिन पहले थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोती गंज इलाके में एक दर्दनाक हादसे में एक मासूम की मौत हो गई थी और उसकी माँ गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वहां मौजूद लोगों में घटना के बाद आक्रोश फैल गया था और उन्होंने रोडवेज बस में तोड़फोड़ करते हुए जमकर बवाल काटा था ।

घटना की सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और लोगों को शांत कराया था । इस घटना पर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था । जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था उन्हीं की पैरोकारी करने और मुकदमा हटवाने के लिए भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा सदर थाने पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा नेता की थानेदार से जमकर बहस हुई । भाजपा नेता ने थानेदार से कहा कि वह हिंदुओं का ध्यान रखें । साथ ही भाजपा नेता खुद के थाने पहुंचने पर काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने थानेदार को धमकाते हुए कहा कि थानेदार की वजह से उन्हें थाने आना पड़ा है और इसका खामियाजा थानेदार को भुगतना होगा ।

वहीं जब भाजपा नेता और थानेदार के बीच बहस हो रही थी तो थानेदार भाजपा नेता को लोगों के खिलाफ मुकदमा वापस लेने का आश्वासन देते नजर आए । खास बात यह रही कि जब भाजपा नेता थानेदार पर बरस रहे थे तो थानेदार चुपचाप खड़े होकर सुनते रहे । गौरतलब है कि इस भाजपा नेता का नाम कमल दत्त शर्मा है और ये वही भाजपा नेता है जिनकी दबंगई की कई वीडियो पूर्व में भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं । हर बार पुलिस प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कहता है लेकिन नतीजा सिफर ही रह जाता है ।

मध्य प्रदेश के इन मतदाताओं ने बदल दी नतीजों की तस्वीर…

इस मामले पर जब आला अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कहीं । ऐसे में सवाल यह उठता है यह उठता है कि क्या सत्ता के रसूख के आगे पुलिस बेबस हो गई है और ऐसे नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है और ना ही सत्ताधारी पार्टी अपने ऐसे बेलगाम नेताओं पर लगाम कसने में कोई कदम उठा रही है ।

LIVE TV