सीएम योगी ने साधा आजम खान पर निशाना, जमीन हड़पने का लगाया आरोप

रिपोर्ट- Faheem khan

रामपुरः यूपी के रामपुर में उपचनाव में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में वोट मांगने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रामपुर में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया है।

वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से रामपुर की जनता से कहा आप चिंता मत कीजिये सुरक्षा और विकास की ज़िम्मेदारी हमारी यह कार्य हमारी सरकार करेगी, बिना भेदभाव के विकास किया गया है बिना भेदभाव के शासन की योजनाएं आप तक पहुचाई गई है और भी योजनाए आप तक आगे भी पहुचेंगी इसको ओर तेज़ पहुचने के लिए आवयश्कता है कि आपकी आवाज़ दिल्ली लखनऊ पहुचे यह परिवत वाद यह जाती वाद जात ओर मज़हब के नाम पर विभाजन की कार्यवाही आने वाली पीढ़ी के लिए बाधित है। और हम इस परिवार वाद ओर विभाजन की लड़ाई को खत्म करेंगे।

वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में मंच से आज़म खान का बिना नाम लिए कहा यहां के गरीबो की ज़मीने हड़पने वाला नही और यहाँ पर बह का माहौल बना कर लूटने वाला नही यहां पर आरजकता ओर गुंडा गर्दी के नाम पर शासन की योजनाओं पर डकैती डालने वाला नही बल्कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर गरीबो ओर किसानो को दिला सके वो इंसान चुनने का काम करे आप लोग।

दहेज के लालच में विवाहिता को भूखा रखकर उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा हमने बिन भेदभाव के प्रदेश के अंदर 2 लाख 25 हज़ार सरकारी नोक्रिया नोजवानो को बिना रिश्वत लिए दी है कोई व्यक्ति नही कह सकता है। अगर किसी भी व्यक्ति ने पैसे लेने का दुस्साहस किया तो हमारी सरकार ने उसे जेल भेजने का काम किया है।

LIVE TV