सीएम योगी ने लालू को दिखाया आईना, कहा- पहले बिहार को सुधार लो

सीएम योगीपटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के काम करने के तरीके पर निशाना साध कर नई मुसीबत खड़ी की है। रविवार को ट्वीट कर लालू यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। लालू ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्ता चौपट हो गई है। योगी सरकार के राज में गुंडराज चल रहा है। लालू के इस विवादित बयान पर योगी आदित्यनाथ ने तंज कसते हुए कहा है कि हां बिहार में तो राम राज्य है न।

दरअसल राजद प्रमुख श्री प्रसाद ने देश में आए दिन हो रहे क्राइम पर चर्चा करके इसकी नकारात्मक स्थिति कर कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शसित राज्यों में घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं और इस पर कोई रोक नहीं है जिससे देश को अंधेरे में रखा जा रहा है। लालू प्रसाद के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने सहमती जताई तो वहीं कुछ लोगों ने इसके विपरीत भी कहा, लेकिन उत्तर प्रदेश के सीएम ने इस पर पहली प्रक्रिया जताई।

लालू प्रसाद यादव ने यह बात तब कही है जब योगी आदित्यनाथ बिहार के एक कार्यक्रम में राज्य की जनता के बीच केन्द्र की उपलब्धियों पर चर्चा करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ को निशाना बना कर राजद प्रमुख ने भाजपा को बेकार बताया है।

जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री प्रसाद पर तीखा प्रहार किया है वहीं दूसरी ओर 27 अगस्त को लालू प्रसाद ने पटना में भाजपा दल की बैठक में रैली निकालने का फैसला किया है।

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV