सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, कालाबाजारी को लेकर NSA के तहत होगी कार्यवाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां सक्रमण के मामले एक लाख से ज्यादा चले गए हैं। इस बीच योगी ने मंगलवार को टीम-11 की बैठक में कोविड-19 की समीक्षा की।  सीएम योगी ने कहा कि खाद की कालाबाजारी कर किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध राज्य सरकार सख्ती से पेश आएगी, ऐसे लोगों के खिलाफ NSA के तहत भी कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर हुई बैठक में यह बातें कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी कोविड मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके दृष्टिगत कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए। राज्य सरकार द्वारा समस्त जनपदों को कोविड-19 के उपचार के सम्बन्ध में 3 से 5 करोड़ रुपए अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपद में इस धनराशि से कोविड-19 के उपचार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 की बैठक में अफसरों को दिए निर्देश दिए कि सभी कोविड मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए प्रतिबद्ध किए जाए। समस्त जनपदों को कोविड-19 के उपचार के सम्बन्ध में 3 से 5 करोड़ रु0 अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराए जाए, सभी जिलाधिकारी इस धनराशि से कोविड-19 के उपचार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज अपने बजट से कोविड के उपचार सम्बन्धी औषधियां एवं अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करें। किसी भी दशा में दवा के अभाव में मरीज का इलाज प्रभावित नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री बुधवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 40 लाख 75 हजार से अधिक टेस्ट्स के साथ यूपी देश का पहला राज्य बनने पर संतोष व्यक्त करते हुए टेस्टिंग गतिविधियों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कहा प्रदेश में 80 हजार रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा RTPCR विधि से 45 हजार टेस्ट प्रतिदिन करने के लिए सभी प्रयास किए जाएं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को और तेज किए जाने पर बल दिया जाए।

उन्होंने ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त संख्या में बेड्स की व्यवस्था की जाए साथ ही बेड्स की संख्या में वृद्धि इस प्रकार की जाए, जिससे सरप्लस बेड्स भी उपलब्ध हो सकें।

सीएम योगी ने कहा कि खाद की कालाबाजारी कर किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के विरुद्ध राज्य सरकार सख्ती से पेश आएगी, ऐसे लोगों के खिलाफ NSA के तहत भी कार्यवाही पर विचार करने के निर्देश दिए है।

LIVE TV