सीएम योगी की सुरक्षा में लगे 5 पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना

वाराणसी। यूपी में कोरोना के कहर लगातर बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमित के आंकड़ों में रोजना उछाल देखने को मिल रही । वहीं सीएम योगी के वाराणसी दौरे में सुरक्षा में लगे 5 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित पाए। जिसके बाद आनन फानन इन्हे आइसोलेट किया गया। इनका कोरोना टेस्ट सीएम योगी के वाराणसी दौरे को देखते हुए किया गया था । जिसमें 5 लोगो कोरोना संक्रमित पाए गए थे इसकी पुष्टि वाराणसी के सीमओ ने की उन्होंने बताया कि एंटीजन किट के जरिए मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रम में लगे अधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मियों की जांच की गई थी, जिसमें 5 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें आइसोलेट करा दिया गया है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे. सीएम का हेलीकॉप्टर बीएचयू हेलीपैड पर उतरा. उन्होंने सबसे पहले बीएचयू स्थित सेंट्रल ऑफिस में कोविड कंट्रोल को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा ​कि वाराणसी के कोविड अस्पतालों में बेड्स की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एल-2 व एल-3 श्रेणी के कोविड अस्पतालों को सुदृढ़ किया जाए।


कोविड तथा नॉन कोविड मरीजों के लिए अलग-अलग डायलिसिस मशीनों की व्यवस्था करने के निर्देश भी सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि वाराणसी में 4,000 से 4,500 कोविड टेस्ट प्रतिदिन किए जाएं. सर्विलांस, काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा डोर-टू-डोर सर्वे गतिविधियों के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मैन पॉवर की तैनाती की जाए. उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि निजी चिकित्सालयों में निर्धारित दरों पर ही उपचार की व्यवस्था हो.

बीएचयू सेंट्रल ऑफिस की बैठक के बाद सीएम योगी का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा जहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ वाराणसी में चल रहे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की. साथ ही सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की. इसके बाद सीएम योगी का काफिला बाबा काल भैरव मंदिर पहुंचा. यहां पर उन्होंने बाबा काल भैरव के दर्शन किए ।

LIVE TV