सीएम योगी का नया फैसला, गायों की सेवा करने वालों को मिलेगी टैक्स में छूट!

भाजपा सरकारलखनऊ। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ गायों को लेकर एक नया फरमान जारी कर सकते हैं। सीएम योगी ने सभी डिविजनल कमिश्नर को सामाजिक दायित्व में गो माता की सेवा को जोड़ने का आदेश दिया है।

सीएम का कहना है कि प्रशासन प्राइवेट कंपनियों और व्यवसायिक घरानों से संपर्क करके उन्हें कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) का हिस्सा गो सेवा के लिए दान करें।

इसके साथ ही सभी सांसदों और विधायकों को भी कहा गया है कि वे शेल्टर्स में जाएं और गायों के संरक्षण के लिए दान करें।

भारत में पहली बार अजगर का हुआ सीटी स्कैन, देखें तस्वीरें

वहीं इस आदेश के बाद झांसी कमिशनर ने यहां के एक बिजनेसमैन परिवार को गाय के मूत्र से उत्पाद बनाने को कहा है।

इतना ही नहीं इस सिलसिले में राज्य सरकार केंद्र से गो सेवा करने वालों के लिए टैक्स में छूट देने का आग्रह करने जा रही है। केंद्र के आगे प्रसताव रखा जाएगा कि जो प्राइवेट कंपनियां, व्यक्तिगत या संगठन गायों की सेवा के लिए दान करते हैं उन्हें टैक्ट छूट दी जाए।

बाबा की हनीप्रीत भगौड़ी नहीं, अपने वकील के हाथों कोर्ट को भिजवाया ये चौंकाने वाला संदेश

बता दें कि 30 अगस्त 2017 को सीएम योगी ने गो सेवा आयोग के साथ बैठक की थी। सीएम ने विभागों को आदेश दिया था कि वन, राजस्व, कृषि, पशु पालन, बागवानी, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और सिंचाई सभी विभाग नगर निमग और जिला प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करें कि गायों के लिए पर्याप्त शेल्टर होम्स हैं, ताकि कोई भी छोड़ी हुई या भटकी हुई गाय की भूख से मौत न हो।

LIVE TV