एक्शन में आए सीएम योगी, ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ अपनी ही पार्टी से कर दी शुरुआत

सीएम योगी एक्शनलखनऊ। यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद संभालने के बाद पहली बार प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान सीएम योगी एक्शन के मूड में नजर आए। उन्होंने पीएम मोदी के ‘भ्रष्टाचार’ को ख़त्म करने के संकल्प के तहत कैबिनेट सहयोगियों को अपनी चल-अचल संपत्ति का संपूर्ण ब्यौरा देने के साथ अनाप-शनाप बयानबाजी न करने के निर्देश दिए।

सीएम योगी एक्शन में

ख़बरों के मुताबिक़ योगी ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक की, जिसमें सदस्यों ने एक दूसरे को परिचय दिया।

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा और सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘भ्रष्टाचार’ को समाप्त करने के संकल्प के तहत मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपनी आय और चल अचल संपत्ति का ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया, ‘सभी मंत्रियों को आय, चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा 15 दिन में संगठन को और मुख्यमंत्री के सचिव को देना है।’

दोनों मंत्रियों ने बताया कि नये विधायकों के प्रशिक्षण के लिए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में एक कमेटी बनेगी, जिसमें प्रयास होगा कि सभी विधायकों की भलीभांति ‘ट्रेनिंग’ हो। केंद्र के भी कुछ बडे नेता आ सकते हैं। वे कक्षाएं लेंगे।’

उन्होंने बताया कि एक और कमेटी बनाने का फैसला किया गया है, जो देखेगी कि 325 विधायकों के साथ मंत्रिपरिषद के लोग किस प्रकार संपर्क में रहें और उनके क्षेत्र में जाकर किस तरह संपर्क रख सकें। इसके साथ ही संगठन और सरकार के तालमेल पर भी चर्चा की गयी।

अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने साफ़ किया कि आज की बैठक महज एक ‘परिचय बैठक’ थी। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा वह पहली कैबिनेट बैठक में होगा।

LIVE TV