सीएम मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महा अधिवेशन में हुए शामिल, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना…

बिलाईगढ़। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार प्रवास पर रहे जहाँ ग्राम बिटुकुली में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महा अधिवेशन में शामिल हुए ।

छत्तीसगढ़

भूपेश बघेल ने समाज के मांग पर सुहेला उपतहसील को तहसील बनाने की घोषणा की वही पूर्व माध्यमिक शाला बिटकुली का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पुलस्त चौरे का नाम करने की घोषणा की।

साथ ही सीएम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ के कोयला व बाक्साइट ख़रीदना अच्छा लगता है तो चावल खरीदने में आनाकानी क्यों । हम छत्तीसगढ़ के किसानों को 25 सौ रुपये धान का समर्थन मूल्य हर कीमत में देंगे इसकी चिंता करने की बात नही है ।

भूपेश बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा के जगत में मनवा कुर्मी क्षत्रिय  समाज का अलग पहचान है ।मजबूत छत्तीसगढ़ तभी हो  सकता है जब 2 करोड़ 80 लाख जनता स्वस्थ हो । स्वस्थ शिशु ही स्वस्थ नागरिक बनेंगे । खूबचंद बघेल छत्तीसगढ़  राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा है । जो आज चलके साकार हुआ है। अब लगता है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया के सरकार है।

महोबा में सफाईकर्मियों की लापरवाही का दंश झेल रहे ग्रामीण, लगा हुआ है गंदगी का अंबार

अरपा पैरी के धार लोक गीत को राजकीय गीत घोषित किया गया है जो सबसे बड़ी उपलब्धि है ।धान खरीदी में लेट लतीफी का मुख्य कारण बरसात होने के कारण जमीन का गिला पन है। उन्होंने ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार धान खरीदी में अड़ंगा डाल रही है । धान खरीदी केंद्रीय एफ सी आई के द्वारा खरीदी जाती है ।

2 साल पूर्व नियमो को शिथिल करते हुए धान की खरीदी किया गया तो आज क्यो नही खरीदी जा रहा है । अयोध्या फैसला के कारण 13 नवम्बर को  दिल्ली जाना केंसिल किया गया है । हम सब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सम्मान करते है । भारत सरकार चावल खरीदे चाहे न खरीदे हम 2500 रुपये में  धान खरीदेंगे । हमने वादा किया है ।

भारत सरकार को छत्तीसगढ़ के लोहा , बाक्साइट एवम अन्य खनिज संसाधन खरीदना पसंद है लेकिन धान खरीदना पसंद नही है । किसानों के बारे में भाजपा के लोग राजनीति कर रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। किसानों के धान खरीदी में कोताही बरत रही है ।

जानिए आज के समय में Benelli Imperiale 400 और Royal Enfield 350 में कौन है सबसे ज्यादा बेस्ट…

भूपेश बघेल ने राज्य सरकार के सामने की चुनौतियों को आत्मसात करते हुए कहा कि भगवान राम को भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था । सभी कठिन परिस्थितियों से निपटकर खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाएंगे ।

 

 

LIVE TV