सीएम भूपेश बघेल ने सूरजपुर में विकास कार्यों के लिए इतने करोड़ की दी सौगात

रिपोर्ट- अमर सदाना

छत्तीसगढ़ । मुख्यमंत्री बघेल ने सिलफिली में 159 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यों की जिले को सौगात दिया है। सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत सिलफिली में आयोजित सुपोषण संगोष्ठी एवं किसान सभा को सम्बोधित किया।

सीएम भूपेश बघेल

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लटोरी को तहसील बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा 149 करोड़ 04 लाख 24 हजार से अधिक की राषि के कुल 532 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जिले को सौगात दिया गया। जिसमें 55 करोड़ 73 लाख 91 हजार रूपये के 121 कार्यों का लोकार्पण एवं 93 करोड 30 लाख 33 हजार रूपये से अधिक के 411 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

अयोध्या मामले में फैसले के बाद मनाई गई मंदिरों में दीपावली, सभी धर्मों के लोगों ने किया फैसले का स्वागत

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों से हर परिस्थिति में 25 सौ रुपये में धान खरीदी करेंगे। हमने केंद्र सरकार से चावल खरीदी का आग्रह किया है, छत्तीसगढ़ से कोयला, बॉक्साइट, लोहा खरीद सकते हैं तो चावल क्यों नहीं खरीद सकते हैंै। cm बघेल ने कहा कि कमजोर और कुपोषित बच्चों से मजबूत छत्तीसगढ़ नहीं बन सकता है, इसलिए सुपोषण अभियान शुरू किया गया है। जिसमें महिलाओं और बच्चों को पोषण युक्त आहार दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में किसान परिवार की बालिका चांदनी सिंह ने मंच से ही कर्ज माफी करने पर मुख्यमंत्री को सरगुजिहा बोली में आभार व्यक्त किया। चांदनी ने कहा कि मेरे पिता कृषक है उनपर बैंक का बहुत ऋण था जिसे आपके नेतृत्व वाली सरकार ने माफ किया। इस अवसर पर चांदनी ने  श्री बघेल को गुलाब का फूल भेंट किया।

 

 

LIVE TV