सीएम अखिलेश ने शुरू किया फिल्मी सफर, बोलें- सरकार बनेगी और फिल्म सिटी भी  

सीएम अखिलेश यादवलखनऊ : यूपी सीएम अखिलेश यादव ने फिल्म, टेलीविज़न और लिबरल आर्ट्स इंस्टिट्यूट का शिलान्यास मंगलवार को किया. इस मौके पर बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां अभिषेक बच्चन, सपा सांसद जया बच्चन, रवि किशन और अनुराग कश्यप मौजूद थे. यह कार्यक्रम लोक भवन में आयोजित किया गया.

अखिलेश ने इस कार्यक्रम कार्यक्रम का संबोधन करते हुए कहा, ‘यह यूपी सरकार का आखिरी प्रोग्राम है. हम फिल्म सिटी का काम पूरा करेंगे और सरकार भी बनाएंगे.’

उनका मानना है कि यूपी में फिल्म इंडस्ट्री आने से काफी बदलाव आएंगे, जो सभी के लिए फायदेमंद होंगे.

सीएम अखिलेश यादव का काम

अखिलेश ने कहा कि सपा पार्टी के टक्कर में कोई पार्टी नहीं है. अखिलेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि काम करने की बात कोई नहीं करता. दूसरी सरकार ने लोगों को ऐसा उलझा दिया है कि अभी तक सभी लाइन में लगे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद किया.

अखिलेश ने सपा सरकार के कामों के बारे में भी बात की. देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण और उद्घाटन का भी जिक्र किया.

 

LIVE TV