नोट बदलवाने के लिए आगे आए सीएम, कैश वैन चलाने का आदेश  

सीएम अखिलेश यादवलखनऊ। 1000 और 500 के नोट को बदलने में लोगों को होने वाली किल्लतों को देखते हुए सीएम अखिलेश यादव ने पहल की है। सीएम ने इसके लिए जिलाधिकारी को मोबाइल कैश वैन का संचालन कराने का आदेश दिया है, ताकि इस सुविधा की मदद से लोगों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े।

सीएम अखिलेश यादव

सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों, वेतनभोगियों व छोटे व्यापारियों सहित विभिन्न वर्गों के सामने गंभीर दिक्कतें आ रही हैं। इस वजह से बैंकों से यह उपाय कराए जाने जरूरी हैं।

उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत के जिन इलाकों में बैंकों की शाखाएं नहीं हैं, वहां स्थान तय कर विशेष शिविर आयोजित कराए जाएं।

साथ ही लोगों को इसकी जानकारी भी दी जाए, जिससे ग्रामीण जनता अपने नोट बदलवाकर राहत महसूस कर सके। सीएम ने मंडलायुक्तों को इस व्यवस्था की प्रभावी निगरानी करने के निर्देश दिए।

LIVE TV