सीएम अखिलेश आज निकालेंगे रथयात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सीएम अखिलेशलखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज लखनऊ से उन्नाव तक रथयात्रा निकाल रहे हैं। ऐसे में सीएम की सुरक्षा करने के लिए पुलिस ने सारी तैयारियां कर ली हैं। पुलिस के दो विशेष मोबाइल दस्ते लगाए गए हैं। इन्हीं के सुरक्षा घेरे में सीएम मंच पर पहुंचेंगे। आईजी जोन ए सतीश गणेश के सुपरविजन में पांच आईपीएस सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। लामार्टीनियर ग्राउंड से गुरुवार सुबह रथ यात्रा शुरू होने से पहले सीएम अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद 9 से 10 बजे के बीच रथ यात्रा शुरू होगी। यह सीएमएस चौराहा, हुसड़िया चौराहा होते हुए शहीद पथ से उन्नाव की ओर बढ़ेगा। लखनऊ से उन्नाव के बीच सीएम की 30 जनसभाएं प्रस्तावित हैं। मुख्य सभा उन्नाव के आईबीपी तिराहे पर होनी है। डीआईजी रेंज संभालेंगे रूट की कमान आईजी जोन ए सतीश गणेश विशेष दस्ते के साथ विकास रथ के आगे मौजूद रहेंगे। डीआईजी रेंज प्रवीण कुमार लखनऊ से उन्नाव के बीच रूट ड्यूटी प्रभारी बनाए गए हैं। उनके साथ दो एएसपी, दो डीएसपी, 20 इंस्पेक्टर, 50 एसआई, 25 हेड कॉन्स्टेबल और 500 कॉन्स्टेबल मुस्तैद रहेंगे।

रथ के मोबाइल दस्ते में एक एएसपी, दो सीओ के अलावा पुलिस व पीएसी के जवान भी रहेंगे। जनसभाओं में सुरक्षा जनसभाओं में सुरक्षा के लिए एक एएसपी, दो डीएसपी, छह इंस्पेक्टर, 30 एसआई, 70 हेड कॉन्स्टेबल/कॉन्स्टेबल, 25 महिला कॉन्स्टेबल, दो महिला एसआई, दो कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। इसके अलावा एक एएसपी, दो डीएसपी, आठ इंस्पेक्टर, 20 एसआई और 100 कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं। लामार्टीनियर ग्राउंड में जनसभा स्थल की सुरक्षा की कमान डीआईजी पीएसी वाराणसी सेक्टर उमेश चंद्र श्रीवास्तव के हवाले होगी।

उन्नाव के कार्यक्रम स्थल का प्रभारी डीआईजी स्थापना पुलिस मुख्यालय, इलाहाबाद अनिल कुमार राय को बनाया गया है। एसएसपी मंजिल सैनी लखनऊ की सीमा में रथ यात्रा की सुरक्षा देखेंगी। वहीं एसपी उन्नाव नेहा पांडे उन्नाव में रथ यात्रा की सुरक्षा की प्रभारी होंगी।

LIVE TV