सीआईआई मेले में कृषि प्रौद्योगिकी होगी आकर्षण का केंद्र

चंडीगढ़| भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा अगले महीने चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले कृषि-प्रौद्योगिकी मेले में चीन के मानवरहित आकाशीय कैमरा व पौध संरक्षण पद्धति और ब्रिटेन से आने वाले पर्यावरण की दृद्धि से सुरक्षित कीटनाशकों और पुआल जमा करने वाली जर्मनी की पर्यावरण के लिए अनुकूल तकनीक आकर्षण के केंद्र होंगे।

सीआईआई मेला

सीआईआई प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि चार दिवसीय सीआईआई-एग्रो टेक का आगाज एक दिसंबर को होगा। इस साल मेले का थीम ‘कृषि प्रौद्योगिकी : किसानों की आय में बढ़ोतरी’ है। इस कार्यक्रम का आयोजन दो साल पर किया जाता है।

उन्होंने कहा, “चार दिवसीय इस मेले में कई चीजें ऐसी होंगी जिन्हें यहां पहली बार पेश किया जाएगा। मेले में कनाडा स्वाइन जेनेटिक्स, ग्रेन हैंडलिंग और स्टोरेज सिस्टम व इंस्टैंट क्विक फ्रीजर के अलावा मृदा परीक्षण की नई तकनीक, ओवाइन जेनेटिक्स, और परजीवी उपचार उपकरण पेश करेगा।”
विदेश घूमने के सपने को ना रखें पेट में छुपाके, इन स्थानों का बनाएं प्लान
ब्रिटेन द्वारा मेले में अपने तरह का पहला इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट वाटरिंग सिस्टम पेश किया जाएगा। इसके अलावा ब्रिटेन का पर्यावरण की दृष्टि से सुरक्षित कीटनाशक, अच्छे नस्ल के सूअर व आनुवंशिकी समेत कई अन्य उत्पाद पेश किए जाएंगे।

चीन की कंपनियां मानवरहित आकाशीय कैमरा, पौध सरंक्षण तकनीक पेश करेंगी। इसके अलावा जापान और कोरिया की कंपनियां भी कई नई उत्पाद लाएंगी।

LIVE TV