सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा मौका देने के मामले पर सरकार राजी, सुप्रीम कोर्ट ने जताई सहमति

अक्तूबर 2020 सिविल सेवा परीक्षा में कोरोना महामारी के दौरान अंतिम प्रयास देने वाले छात्रों के लिए यह एक खबर अच्छी साबित हो सकती है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से इन छात्रों को एक और मौका देने के लिए सहमति जताई गई है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए एक और मौका देने का अनुरोध करने वाली याचिका की सुनवाई की गई है।

यदि बात करें केंद्र सरकार की तो उसने बीते 25 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोविड-19 के कारण 2020 में अंतिम प्रयास की परीक्षा में भाग नहीं ले पाने वाले छात्रों को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में एक और मौका देने की अनुमति संपूर्ण परीक्षा प्रणाली को व्यापक रूप से प्रभावित करेगी।

LIVE TV