सिविल सर्विसेज फ्री कोचिंग के लिए जामिया मिल्लिया ने जारी किया नोटिफिकेशन,जानें आवेदन की प्रक्रिया…

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है ऐसे विद्यार्थियों के लिए जो सिविल सेवा की तैयारी करना चाहते हैं। उन छात्रों के लिए आवासीय कोचिंग एकेडमी  आवेदन जारी किया गया हैं।

इस आवासीय कोचिंग के लिए अल्पसंख्यक वर्ग, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कोचिंग के जरिए आईएएस और आईपीएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए मुफ्त में तैयारी कराई जाएंगी साथ ही महिला छात्रों के लिए हास्टल सुविधा भी होगी। वे उम्मीदवार जो सिविल सर्विसेज 2021 के लिए तैयारी कर रहे हैं, वे इस मुफ्त कोचिंग की सुविधा पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

High Court में निकली भर्तियां,जानें आवेदन की प्रक्रिया…

इस कोचिंग सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्र को स्नातक होना आवश्यक है। साथ ही कुल सीटों में 10 प्रतिशत सीटे 24 साल से कम के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

इस कोचिंग सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 25 अप्रैल, 2020 है। वहीं अंतिम तिथि 15 जून, 2020 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को संस्थान की वेबसाइट http://jmicoe.in/ पर जाना होगा।

इस कोचिंग सुविधा को पाने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा तथा साक्षात्कार देना होगा, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन दिल्ली, श्रीनगर, लखनऊ, गुवाहाटी, बेंगलुरु और मलप्पुरम के परीक्षा केंद्रो में किया जाएगा।

 

LIVE TV