IAS में रह गए कम अंक तो परेशान न हों, फिर भी UPSC देगा नौकरी

सिविल सर्विसेज के एग्‍जामनई दिल्ली। हमारे देश में बहुत सारे छात्रों का सपना होता है कि वो सिविल सर्विसेज में जॉब कर देश की सेवा कर सके। लेकिन सिविल सर्विसेज के एग्‍जाम निकाल पाना इतना आसान नहीं होता। बहुत से छात्र तो बार-बार कोशिश करते रहते हैं। बहुतों को तो उनकी मेहनत का फल मिल जाता है पर जिन छात्रों का सेलेक्‍शन कुछ अंको की वजह से नहीं हो पाता ऐसे छात्रों के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी (UPSC) एक अनोखी स्कीम लेकर आई है।

यूपीएससी की इस स्कीम के तहत अब लोक सेवा आयोग की परीक्षा कई बार देने के बावजूद भी अगर कोई छात्र सफल नहीं हो पा रहा है तो इस परीक्षा में आए अंकों के आधार पर उसे प्राइवेट नौकरी मिल सकती है।

बता दें केंद्रीय कार्मिक विभाग एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रहा है, जिसमें UPSC समेत सभी केंद्रीय सार्वजनिक भर्ती अभिकरण में शामिल होने वाले छात्रों का पूरा ब्योरा रहेगा।

इस ब्योरे में सभी छात्रों की जानकारियां और उनके वे अंक होंगे जो उन्‍होंने इन परीक्षाओं में प्राप्‍त किए हैं। फिर इस पोर्टल के जरिए निजी क्षेत्र की कंपनियां उपयुक्त उम्मीदवारों से सीधे संपर्क कर सकेंगी। जिससे अब किसी भी छात्र का सिविल सर्विसेज में आने का सपना अधुरा नहीं रहेगा।

LIVE TV