सिरहाने पर इन चीज़ों को रखा तो जीवन में आएंगी नकारात्मकता!
कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें सोते समय अपने पास रखना नकारात्मकता और अशुभता को बढाता है. आप भी सोते समय ये चीजें अपने सिरहाने ना रखें.
* आधुनिक यंत्र
यंत्र को हमेशा स्वचालित माना गया है, ये हमेशा चलते रहते हैं. ये हमारी शांति को अवरूद्ध कर सकते हैं.घड़ी, मोबाइल, फोन, लैपटॉप, टीवी, वीडियो गेम, जैसे कई यंत्रों को सिरहाने रखने की सलाह कोई भी वास्तुविज्ञ या ज्योतिषी नहीं देते हैं. अधिकांश का मानना है कि इनसे निकलने वाली किरणें सेहत और मानसिकता दोनों के लिए घातक है.
* पर्स, वॉलेट
कभी अपने सिरहाने पर पर्स या वॉलेट को नहीं रखना चाहिए. यह आपके बेवजह के खर्च बढ़ाता है.धन यानी कुबेर और लक्ष्मी का वास हमेशा तिजोरी या अलमारी में होता है. सोने से पहले यह तय करें कि आपने आपका पर्स सही जगह रख दिया है. फिर देखिए कितने सुखी रहते हैं आप.
* रस्सी, जंजीर
रस्सी जैसी वस्तुएं दैनिक जीवन में उपयोगी हो सकती हैं, लेकिन बेहतर होगा रात को इन्हें बिस्तर के नजदीक न रखें. वास्तु के अनुसार, रस्सी और जंजीर आदि अशुभ प्रभाव लाती हैं.इससे मनुष्य के कार्यों में बार-बार बाधाएं आती हैं और उसके काम बिगड़ते हैं.
* ओखली
वास्तु का मानना है कि रात को सोते समय बिस्तर के नीचे या सिरहाने की ओर ओखली नहीं रखनी चाहिए. इससे भी रिश्तों में तनाव आता है और व्यक्ति सकारात्मक कार्यों में ऊर्जा लगाने के बजाय व्यर्थ के विवादों में पड़ता है.
* अखबार या मैगजीन
वास्तुशास्त्र के अनुसार इंसान को अपने तकिये के नीचे अखबार और मैगजीन जैसी चीजों को भी नहीं रखना चाहिए. इन चीजों को रखने से इंसान का जीवन प्रभावित होता है.
https://www.youtube.com/watch?v=QTD01p9LHmQ