“सियासी फायदा लेने को हर किसी से झूठ बोलते हैं PM मोदी” : सीताराम येचुरी
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सीता-राम’ वाले बयान पर पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठी बातों के जरिए पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को बरगला नहीं सकते हैं।
मोदी न ही ऐसे बयान के जरिए अपने पांच साल की असफलताओं का जवाब देने से बच सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में पीएम मोदी ने सीताराम यचुरी के ‘हिंदू हिंसक होते हैं’ और ‘रामायण-महाभारत हिंसा से भरे ग्रंथ हैं’, बयान पर जवाब देते हुए कहा था कि यचुरी अपने नाम में आने वाले शब्द ‘सीता-राम’ का ही सम्मान नहीं करते हैं।
इस बार लोकसभा चुनाव में पिछले पांच साल से ज्यादा हुआ मतदान, आप भी जान लें
वामपंथियों ने रामायण और महाभारत का अपमान करने का चलन बना लिया है।