ऐतिहासिक फैसला : देश के हर सिनेमाहॉल में होगा राष्ट्रगान, फहरेगा तिरंगा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एतिहासिक फैसला किया है। कोर्ट ने देश के हर सिनेमाघर में राष्ट्रगान कराने का आदेश दिया है। सिनेमाघर में राष्ट्रगान फिल्म के शुरू होने से पहले होगा।
इतना ही नहीं, कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि सिनेमाघरों की स्क्रीन पर राष्ट्रध्वज भी लहराया जाएगा।
कोर्ट के आदेश के मुताबिक राष्ट्रगान के दौरान सिनेमाघर में मौजूद हर शख्स को खड़े होकर राष्ट्रगान का सम्मान करना होगा।
सिनेमाघर में राष्ट्रगान का मुद्दा बीते दिनों तब चर्चा में आया था, जब एक सिनेमाघर में राष्ट्रगान के दौरान कुछ लोग खड़े नहीं हुए थे।
बीते साल दिसंबर में मुंबई में एक मुस्लिम परिवार को सिनेमाघर में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर उन्हें सिनेमाघर से बाहर निकालने का मामला सामने आया था।
यह पूरा मामला मुंबई के कुर्ला स्थित पीवीआर सिनेमा का बताया जा रहा है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मुस्लिम परिवार कुर्ला स्थित पीवीआर सिनेमा में फिल्म ‘तमाशा’ देखने के लिए आई हुई थी। इस दौरान फिल्म के शुरू होने से ठीक पहले राष्ट्रगान हुआ था।
राष्ट्रगान के दौरान यह फैमेली अपनी सीट पर ही बैठी रही। इस दौरान वहां पर फिल्म देखने आए लोगों ने इसका काफी विरोध किया। आरोप है की इस मुस्लिम फैमेली के साथ वहां मौजूद भीड़ ने काफी बदसलूकी भी की व इस फैमेली को सिनेमाघर से बाहर निकाल दिया।
जब यह मुस्लिम फैमेली सिनेमाघर से बाहर निकली तब वहां उपस्थित बाकि के लोगों ने तालियां बजाकर ख़ुशी जताई।