सिद्धू मूसेवाला के पिता ने सीएम योगी की तारीफ कर AAP को कोसा, बोले- ‘यूपी में होता तो..’

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि पर उनके पिता बलकौर सिंह ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बलकौर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब में गैंगस्टरों के दिन चल रहे हैं। यूपी में गैंगस्टर साफ कर दिए जाते हैं। अगर योगी पंजाब में होते तो उनके बेटे की हत्या न होती। यूपी में गैंगस्टर जमींदरोज कर दिए जाते हैं। आज यूपी पंजाब से ज्यादा विकास कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आप अगले लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को वोट देने के लिए मजबूर हो जाओगे। उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है जबकि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जेल में इंटरनेट का उपयोग कर रहा है।

पंजाब के मनसा में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, बलकौर ने कहा कि हत्या के साल होने वाले हैं। परिवार न्याय से दूर है। उन्होंने दावा किया कि सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि से एक दिन पहले अमृतपाल को गिरफ्तार करना भी एक साजिश है। सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा, ‘मेरे औकात छोटी सी है। गैंगस्टर्स के हौसले इतने बढ़ गए कि वे मेरे दरवाजे पर आ गए। हम आज योगी को याद कर कर रहे हैं। मैं गारंटी देता हूं कि लोकसभा चुनाव होंगे तो आप योगी को वोट देने के लिए मजबूर होंगे। आप कहोगे यूपी साफ है। हमें क्या हो गया है? हम कौन से रास्ते पर चल रहे हैं?’ योगी की तारीफ में बलकौर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘पंजाब सरकार ने तो पंजाब को दिल्ली के हवाले कर दिया। पंजाब के सीएम और मंत्रियों के पास पावर नहीं है कि खुलकर फैसले ले लें। कल जो हुआ, वह भी अमित शाह के कहने पर हुआ है। वरना यह भी नहीं होना था।’

LIVE TV