मेरठ: ऐम्बुलेंस में जाकर दिए एक्जाम, मिले 92 पर्सेंट

सिद्धार्थ खुरानामेरठ। यूँ तो अक्सर कहा जाता है कि हौसले बुलंद हो तो इंसान क्या नहीं कर सकता। ऐसा ही हौसला रखने वाले एक सख्स सिद्धार्थ खुराना की कहानी सामने आई है। यूपी के मेरठ जिले रहने वाले सिद्धार्थ ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। इस शख्स ने हाल ही में हुए सीबीएसई बोर्ड के एक्जाम किसी स्कूल बस या बाइक पर जाकर नहीं बल्कि एम्बुलेंस में जाकर दिए हैं।

सिद्धार्थ खुराना एक मिसाल

यह लड़का ऐम्बुलेंस से अपने एक्जाम सेंटर में आता-जाता था। वजह थी एक बड़ा ऐक्सिडेंट। दिवान पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट सिद्धार्थ का एक बाइक ऐक्सिडेंट में दाहिना पैर बुरी तरह चोटिल हो गया था। चोट इतनी भयानक थी कि तुरंत प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ी।

इस सर्जरी के बाद सिद्धार्थ करीबन 15 दिनों तक स्कूल नहीं जा पाया था। इतनी गम्भीर चोट और सर्जरी के बाद उसके लिए चलना काफी कठिन था। लेकिन इस विपरीत परिस्थिति में भी सिद्धार्थ ने अपना साहस नहीं खोया।

सिद्धार्थ ने वाकर की मदद और एम्बुलेंस के सहारे अपने सारे एक्जाम दिए। आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और उसने इन एक्जमों न केवल पास किया बल्कि साइंस स्ट्रीम में 92 फीसदी अंक हासिल कर अन्य लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर दी।
प्रस्तुति : आदेश कुमार

LIVE TV