सिद्धार्थनगर में धरने पर बैठे एम्बुलेंस कर्मचारी, कंपनी पर लगाया शोषण का आरोप

Report-ANIL TIWARI/SIDHARTHNAGAR

सिद्धार्थनगर जिले के जिला अस्पताल में आज से 108 ,102 ,व एएलएस एम्बुलेंस कर्मचारियों ने सेवा प्रदाता कम्पनी  द्वारा किये जा रहे शोषण के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना कर रहे कर्मचारियों ने सेवा प्रदाता कम्पनी पर विभिन्न प्रकार से शोषण का आरोप लगा रहे है।

धरना

इनका कहना है कि अगर 28 फरवरी तक हमारी मांगे नही मानी गई तो एम्बुलेन्स के पहिये थम जाएंगे। हम आपको बता दे कि इस समय अस्पतालों में एम्बुलेंस संचालन का काम जी.वी.के.ई.एम आर आई  नामक कम्पनी कर रही है । यह कम्पनी अपने कर्मचारियों से एम्बुलेंस संचालन की सेवाएं अस्पताल में दे रही है।

अब इस कम्पनी के कर्मचारियों ने शोषण का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कम्पनी अब कर्मचारियों के पीएफ का रुपया  बीते 6 माह से नही जमा कर रही है।साथ ही समझौते के अनुसार वेतन नही दे रही है।

दिल्ली हिंसा के बीच आठवीं कक्षा की एक छात्र लापता, परीक्षा देने गई थी

इसके साथ ही 14 घण्टे की ड्यटी करवाकर ओवरटाइम नही दे रही है। जिसके विरोध में धरना देकर कम्पनी को आगाह कर रहे है। अगर 28 फरवरी तक हमारी समस्याओं का समाधान नही किया गया तो एम्बुलेंस के पहिये रोक दिए जाएंगे।

LIVE TV