सिख दंगों पर सियासी वार हुआ तेज, पित्रोदा पर जमकर बरसे राहुल, कहीं ये बात…

1984 सिख दंगों को लेकर सैम पित्रोदा के बयान पर बवाल मचा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही पूरी बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें (पित्रोदा) अपने आप पर शर्म आनी चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नामदार आपको भी शर्म आनी चाहिए.

सिख दंगों

पंजाब में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सैम पित्रोदा ने 1984 (सिख विरोधी दंगे) के बारे जो कुछ कहा है, वह गलत है और उन्हें देश से माफी मांगना चाहिए. मैं यह सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं और मैंने फोन पर भी उनसे यही बात कही है. पित्रोदा जी, आपने जो कुछ कहा है, वह पूरी तरह गलत है, आपको अपने आप पर शर्म आनी चाहिए. आपको सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

मोदी बोले- नामदार तुमको शर्म आनी चाहिए

राहुल के इस बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के दिल में जो हमेशा था, वो नामदार के गुरु ने सावर्जनिक रूप से वो राज खोल दिया, क्या इसके लिए नामदार उन्हें डांट रहे है? क्या नामदार के गुरु को घर की बात बाहर बताने के लिए डांटा जाना चाहिए? नामदार शर्म आपको आनी चाहिए. दंगों में जिन पर गंभीर आरोप लगा था उनको कांग्रेस ने केंद्र में मंत्री बनाया, चुनाव की बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां दी, पंजाब का प्रभारी बनाया.

अब स्कूल प्रशासन हो जाए सावधान, एनसीईआरटी किताबें ना पढ़ाने वाले स्कूलों पर अब सकेगा शिकंजा

सैम पित्रोदा ने क्या कहा था

मोदी सरकार पर हमला करते हुए कांग्रेस की ओवरसीज यूनिट के प्रमुख सैम पित्रोदा ने कहा था कि आप तो लगातार झूठ बोलते ही रहते हैं, पहले हमारे पर झूठ बोला कल आप पर बोला. 1984 का मुद्दा क्या है, आप बात तो करिए. आपने पांच साल में क्या किया, ’84 में हुआ तो हुआ.. आपने क्या किया.

विवाद होने पर मांगी थी माफी

इस बयान पर हुए विवाद होने के बाद सैम पित्रोदा ने माफी मांग ली थी. सैम पित्रोदा ने कहा था कि मेरी हिंदी खराब है, मैं ‘जो हुआ वो बुरा हुआ’ कहना चाहता था. बुरा हुआ को मैं दिमाग में ट्रांसलेट नहीं कर पाया. मुझे खेद है कि मेरी टिप्पणी को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया, मैं माफी मांगता हूं.

LIVE TV