सिख दंगा : सज्जन कुमार ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी, राहुल को पत्र लिखकर बताई ये बड़ी वजह

नई दिल्ली। सिख विरोधी दंगों में मंगलवार को कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को कोर्ट ने अजीवन कारावास की सजा सुनाई इसके बाद से सज्जन कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस बावत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है। बता दें कि सिख विरोधी दंगा मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर थी और सज्जन कुमार को पार्टी से निष्कासित करने की मांग कर रही थी।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सज्जन कुमार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर बताया है कि मेरे खिलाफ आए दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।

गौरतलब हो कि दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच ने सोमवार को 1984 सिख विरोधी दंगा मामले की सुनवाई करते हए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। यह फैसला दंगे के करीब 34 साल बाद आया है।

कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि विभाजन के समय 1947 के गर्मी के दौरान बहुत सारे लोगों का कत्लेआम किया गया और इसके 37 साल बाद दिल्ली भी इसी तरह की त्रासदी की गवाह बनी। आरोपी अपने राजनीतिक संरक्षण का लाभ लिया और निचली अदालत से बचता रहा। हाई कोर्ट की यह टिप्पणी सिख दंगे की भयावहता और दुखद मंजर को बताने के लिए काफी है।

वेलिंगटन टेस्ट : मेंडिस, मैथ्यूज की रिकॉर्ड साझेदारी से संभली श्रीलंका

कोर्ट ने सज्जन कुमार को हत्या की साजिश रचने के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि सत्य की जीत होगी और न्याय होगा। इसके साथ ही कोर्ट ने सज्जन कुमार को शहर से बाहर न जाने और 31 दिसम्बर तक आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है। उच्च न्यायालय ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद बलवान खोखर, सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी भागमल और तीन अन्य की दोषिसद्धि बरकरार रखी है।

BSNL का ये धांसू ऑफर कर देगा सबकी छुट्टी, साथ ही मिलेगा स्पेशल कैशबैक

हाई कोर्ट ने सज्जन के अलावा बलवान खोखर, कैप्टन भागमल और गिरधारी लाल की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी है। जबकि पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर की सजा बढ़ाते हुए 10-10 साल की जेल की सजा सुना दी। इससे पहले निचली अदालत ने महेंद्र और किशन को तीन तीन साल के कारावास की सजा सुनाई थी।

LIVE TV