सिक्कों से भरा बैग लेकर मजदूर पहुंचा पुलिस के पास! जानें क्या है मामला

REPORT-ARJUN VARSHNEY

अलीगढ़-अलीगढ़ सिक्कों से भरा थैला लेकर मजदूर एसएसपी ऑफिस पर पहुंचा  , नोटबंदी के दौरान मजदूर की मां को बैंक से 22 सौ रुपए के सिक्के मिले थे ,एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने दी मजदूर को आरबीआई जाने की सलाह दी।

बैंक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मजदूर गया था , सिक्का लेने से बैंक अधिकारियों ने इनकार किया था ,मजदूर का आरोप है कि सिक्का कबाड़े में बेचने की बैंक अधिकारियों ने सलाह दी।

पूरा मामला बन्ना देवी थाना क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित, एसबीआई बैंक का है। दरअसल बन्ना देवी थाना क्षेत्र के आईटीआई रोड निवासी मोनू कुमार आज एसपी ऑफिस पर जाकर एसपी क्राइम के पास फरियाद लेकर पहुंचा था।

उन्होंने बताया था कि यह नोटबंदी के दौरान बैंक से उनकी मां को 25 सौ रूपए के सिक्के दिए गए थे, पिछले काफी दिन से वह सिक्के चलाने का प्रयास कर रहा था, इस दौरान उन्होंने ₹300 के सिक्के मार्केट में चला भी दिए, बैंक ने 22 सो रुपए जमा नहीं किए तो फिर आज एसपी क्राइम के पास कार्रवाई की मांग को लेकर गया था।

जेल भरो आंदोलन! बहुजन मुक्ति पार्टी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

एसपी क्राइम ने आर वाई जाने की सलाह दे डाली, पीड़ित मोनू का आरोप है कि बैंक वालों ने उसे सिक्के कबाड़े में बेचने की कहकर बैंक से वापस कर दिया, मजदूरी करने वाले मोनू का कहना है कि उसे घरेलू सामान के लिए पैसे की जरूरत है, हालांकि इस दौरान एसपी क्राइम अरविंद कुमार भी पीड़ित को हड़काते हुए नजर आए।

LIVE TV