जेल भरो आंदोलन! बहुजन मुक्ति पार्टी ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

REPORT-UMA MIHSRA

मऊ – मऊ जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन किया गया। इस दौरान प्रदेश और केन्द्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। इसके बाद अपना मांग पत्र जिलाधिारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौपा गया।

प्रदर्शन कर रहे बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया गया कि बीजेपी सरकार द्वारा मूलनिवासी बहुजन समाज के निर्दोष लोगों की हत्या फर्जी एन्काउन्टर के माध्यम से किया जा रहा है।

जाति और धर्म के आधार पर माॅबलिंचिंग के मामलें में कार्य़वाही की जा रही है और निर्दोष मुसलमानों को जेल में डालने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही इस सरकार में एससी एसटी के ऊपर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। मूलनिवासी बहुजन छात्रों को शुल्क व छात्रवृत्ति से वंचित किया जा रहा है।

अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट!

सफाई कार्यों का ठेकेदारों से कराया जा रहा है। इन्ही सारे विषयों को लेकर जेल भरों आंदोलन का आयोजन किया गया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को अपना मांग पत्र सौपा गया है। साथ ही मांग किया गया है कि सरकार सभी के पक्ष में विकास कार्य करें।

LIVE TV