सिंगापुर एयरलाइंस के यात्री हो जाएं सतर्क, एयरलाइन्स के 5.80 लाख यात्रियों का डेटा लीक

अभी हाल ही में सिंगापुर एयरलाइन्स को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। अगर आप भी सिंगापुर एयरलाइंस में सफर करते हैं तो यह जानकारी आपके लिए अतियंत आवश्यक है। सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा बताया गया है कि उनके विमान से लगभग 5,80,000 कृषफ्लायर और पीपीएस सदस्य यात्रा करते हैं। ऐसी खबर मिली है कि इन यात्रिओ के आंकड़ों को चुराया गया है। अभी कुछ ठीक से अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि चोर इस चुराए हुए डेटा का किस तरह से उपयोग करेंगे। ऐसे चलते जो भी सिंगापुर एयरलाइंस के रेगुलर कॉस्टमेर हैं, उन्हें अलर्ट रहने की ज़रुरत है। आपकी जानकारी के किये बता दें कि कृषफ्लायर, सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा चलाये जाने वाला एक कार्यक्रम है जो अकसर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए होता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस डेटा की सेंधमारी में हवाई परिवहन सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एसआईटीए की यात्री सेवा प्रणाली सर्वर की भी संलिप्तता रही है। इस राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने कहा है, ‘सिंगापुर एयरलाइंस (SIEA) हालांकि, SITA पीएसएस का ग्राहक नहीं है, लेकिन एसआइटीए पीएसएस सर्वर में हुई इस सेंधमारी से उसके कुछ कृषफ्लायर और पीपीएस सदस्यों को प्रभावित किया है।’

SIEA ने बताया है कि इस आंकड़ों की चोरी में उसके कृषफ्लायर और PPS सदसयों के पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और अन्य ग्राहक संबंधी जानकारी की चोरी शामिल नहीं है।स्टार अलांयस के सभी सदस्य यात्रियों के एक सीमित सेट कार्यक्रम की जानकारी अलायंस को देते हैं,जिससे ये जानकारी दूसरे एयरलाइंस सदस्यों को भेजा जाता है। इनमें से 1 स्टार अलांयस सदस्य एयरलाइन SITA पीएसएस कस्टमर है। अब इसी के चलते SITA को अक्सर यात्रा करने वालों के सीमित डेटा तक पहुंच हो गई, जिसमें सिंगापुर एयरलाइंस भी शामिल है।उधर, एसआइटीए ने इसकी पुष्टि करते हुये एक अलग वक्तव्य में कहा है कि वह साइबर हमले का शिकार हुआ है, जिसकी वजह से डेटा सुरक्षा की यह घटना हुई है।

LIVE TV