सावन 2019: इस सब्जी के सेवन से भगवान शिव हो जाते हैं नाराज़, सावन में देना होगा ध्यान
सावन का महीना आ चुका है और साथ ही लाया है वो समय जब देवों के देव महादेव की हर कोई पूजा करता है. कहते हैं कि भगवान शिव को सावन का महीना बहुत पसंद है. माना ये भी जाता है कि भगवान विष्णु के सो जाने के बाद सावन के महीने में रूद्र ही सृष्टि के संचालन का कार्य देखते हैं. इसलिए हमें सावन में ये ध्यान रखना होता है कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
सावन सोमवार के नियम –
– कहते हैं सावन सोमवार के दिन जो व्रत ना भी रखता हो वो किसी भी अनैतिक कार्य करने से बचें, बुरे विचार मन में ना लाएं साथ ही ब्रहमचर्य का पालन करना चाहिए.
– आप सभी को बता दें कि सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर भगवान का ध्यान करना चाहिए और साथ ही बड़े और असहाय लोगों का अपमान ना करना चाहिए.
– कहा जाता है सावन में भगवान शिव की पूजा में कम से कम बेलपत्र और धतूरा जरूर रखना चाहिए और इस दौरान बैंगन नहीं खाना चाहिए. दरअसल शास्त्रों में बैंगन को अशुद्ध बताया गया है.
– कहा जाता है सावन में मांस-मदिरा से दूर रहना चाहिए क्योंकि इससे जीवहत्या का पाप लगता है.
– कहा जाता है सावन हरियाली का मौसम है इस कारण पेड़-पौधों को काटने से बचना चाहिए.
कुछ ही समय में मून मिशन चंद्रयान-2 हुआ लॉन्च, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भरी उड़ान…
यह हैं तारीख – इस साल सावन 17 जुलाई से शुरू हो गया है और 15 अगस्त को सावन का महीना समाप्त हो जाएगा. ऐसे में आपको बताते हैं कब-कब है सोमवार.
सावन का पहला सोमवार – 22 जुलाई,
सावन का दूसरा सोमवार – 29 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार – 5 अगस्त
सावन का चौथा यानी अंतिम सोमवार – 12 अगस्त