साल 2019 में ये स्टारकिड्स कर सकते हैं बॉलीवुड में जबरदस्त एंट्री

मुंबई.2019 में स्टार किड्स को लेकर फैन्स में गजब का एक्साइटमेंट है और वे उन्हें पर्दे पर कामयाब होते देखना चाहते हैं. साल 2018 ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर जैसे स्टार किड्स को बॉलीवुड में एंट्री दी. इनकी फिल्में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चलीं और दर्शकों ने इन्हें हाथों हाथ लिया.
साल 2019 में भी कई स्टार किड्स के बड़े पर्दे पर डेब्यू करने की संभावना है.तो आइए जानते हैं उन स्टार किड्स के बारे में जो अगले साल कर सकते हैं अपने फिल्मी करियर की शुरुआत.

2019

चंकी पांडे और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे साल 2019 में करण जौहर की फिल्म से शुरुआत करने जा रही हैं. करण जौहर वो निर्देशक हैं जिन्होंने आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स को भारतीय सिनेमा में लॉन्चिंग दिलाई है. करण अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से अनन्या को डेब्यू कराएंगे.

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी के बाद अब उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं. खबर हैं कि जाह्नवी की बहन साल 2019 में उन्हीं के लिए कॉम्पटीशन बनकर आ सकती हैं.

सनी देओल ने साल 1983 में फिल्म बेताब से अपना करियर शुरू किया था. अब उनका बेटा सिनेमा जगत में एंट्री लेने के लिए तैयार है. सनी देओल का बेटा करण देओल फिल्म “पल पल दिल के पास” से अपने करियर की शुरुआत करेगा.


अभिनेत्री नूतन की पोती और मनीष बहल की बेटी प्रनुतन बहल भी साल 2019 में अपने करियर को उड़ान दे सकती हैं.

RSS प्रमुख भागवत को NSG सुरक्षा देने की सिफारिश, जान को है खतरा
दिवंगत दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी का पोता वर्धन पुरी भी फिल्मों में डेब्यू के लिए तैयार है. खबर है कि वर्धन को तकरीबन 2 फिल्मों के लिए अब तक अप्रोच भी किया जा चुका है.

LIVE TV