साल 2018 की वो कम बजट की फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई

मुंबई.2018 में आमिर, शाहरुख जैसे A लिस्टर्स सितारों की फिल्में टिकट खिड़की पर कलेक्शन नहीं कर पाई. वहीं कई ऐसी स्मॉल बजट फिल्में आईं, जिन्होंने उम्मीद से दोगुना कमाकर दर्शकों और ट्रेड पडितों को चौंका दिया. लीक से हटकर बनीं इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक जलवा रहा.

ayushman

शाहरुख खान की जीरो, आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, अक्षय कुमार की पैडमैन जैसी फिल्मों ने निराश किया. कई फिल्में तो अपना बजट भी नहीं निकाल पाईं. जानते हैं 2018 की ऐसी 5 फिल्मों के बारे में जिनकी जबरदस्त कमाई ने फिल्म इंडस्ट्री को सरप्राइज किया.

#1.बधाई हो

आयुष्मान खुराना की अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म बधाई हो 2018 की सबसे चर्चित मूवी रही. फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ था. मगर बधाई हो का लाइफटाइम कलेक्शन भारत में करीब 137.54 करोड़ रुपये है. मूवी को दर्शक इस कदर पसंद करेंगे ये किसी को उम्मीद नहीं थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 221.35 करोड़ बताया जा रहा है. आयुष्मान के अलावा फिल्म में नीना गुप्ता, गजराज राव, सान्या मल्होत्रा और सुरेखा सीकरी नजर आए.


#2. स्त्री

राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ ने ताबड़तोड़ कमाई की. इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया. मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन भारत में 129.90 करोड़ है. फिल्म का बजट लगभग 30 करोड़ रुपए बताया गया. स्त्री साल 2018 में 100 करोड़ कमाने वाली 9वीं फिल्म है. स्त्री में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, फ्लोरा सैनी, विजय राज ने भी अहम भूमिका निभाई.

#3. सोनू के टीटू की स्वीटी

लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने ट्रेड पंडितों को हैरान कर दिया था. इसमें कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, Sunny Nijar लीड रोल में थे. साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन भारत में करीब 108.95 करोड़ रुपए है. फिल्म का बजट महज 24 करोड़ रुपये था.


#4. बागी-2

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी-2 साल 2018 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है. इसे अहमद खान ने डायरेक्ट किया था. किसी को अंदाजा नहीं था टाइगर की ये एक्शन फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना देगी. बागी-2 का लाइफटाइम कलेक्शन 164.38 करोड़ रुपए है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 254.33 करोड़ है. फिल्म का बजट लगभग 75 करोड़ बताया गया. बागी-2 2018 की पांचवीं हाईएस्ट ओपनर फिल्म है. मूवी ने पहले दिन 25 करोड़ कमाए.

#5. अंधाधुन

2018 में आयुष्मान खुराना की 2 फिल्में रिलीज हुईं और दोनों ही सुपर डुपर हिट रहीं. एक्टर की कम बजट फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की. यूनीक कॉन्सेप्ट की मूवी कर आयुष्मान ने अपनी एक अलग ऑडियंस तैयार कर ली है. इसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया. लीड रोल में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू नजर आए. उनकी क्राइम सस्पेंस थ्रिलर ‘अंधाधुन’ का लाइफटाइम कलेक्शन 74 करोड़ है. वहीं मूवी ने वर्ल्डवाइड 105.95 करोड़ कमाए. 20-25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को मास ऑडियंस ने हाथोहाथ लिया.

Video : सीएम ने किया नेशनल हैंडलूम एक्सपो का निरीक्षण

 

 

LIVE TV