ओएनजीसी कर्मचारियों को अब मिलेगा ‘खादी बोनस’

सालाना बोनसमुंबई। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) के कर्मचारियों को अब सालाना बोनस खादी वाउचर के रूप में मिलेगा, जिससे वे खादी के कपड़े खरीदेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को यहां कहा कि खादी वाउचर की कीमत नकदी मिलने वाले बोनस से 35 फीसदी अधिक होगी, जिससे ओएनजीसी के 35,299 कर्मचारियों को फायदा होगा।

सालाना बोनस

योजना की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि ओएनजीसी अपने कर्मचारियों को खादी वाउचर अतिरिक्त 35 फीसदी प्रोत्साहन राशि के साथ देगा।

सक्सेना ने कहा, “34,236 नियमित कर्मचारियों को 10-10 हजार रुपये का खादी वाउचर मिलेगा, जबकि अन्य 1,063 अनियमित कर्मचारियों को पांच-पांच हजार रुपये का खादी वाउचर मिलेगा, जो दो महीने के लिए मान्य होगा। इस पहल से ओएनजीसी से केवीआईसी को 35 करोड़ रुपये की कमाई होगी।”

उन्होंने कहा कि इसके कारण केवीआईसी की कुल बिक्री 47 करोड़ रुपये होगी, जिनमें से 22 फीसदी यानी 10 करोड़ रुपये वेतन मद में जाएंगे, जबकि पांच फीसदी उन कारीगरों को मिलेगा, जो इस विशेष विपणन पहल से जुड़ेंगे।

केवीआईसी ओएनजीसी कर्मचारियों को उनके ठिकाने पर अपनी उम्दा गुणवत्ता के उत्पादों की बिक्री करेगा और इसके लिए ओएनजीसी परिसरों में 16 विशेष प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।

इस तरह की पहली प्रदर्शनी सोमवार से महाराष्ट्र व गुजरात में शुरू होगी और 14 फरवरी तक चलेगी। आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा गोवा में भी यह प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

LIVE TV