सारे तानाशाहों के नाम ‘M’ से क्यों शुरू होते हैं: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर से इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उनकी तुलना तानाशाहों से कर दी। राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए दुनिया के कुछ तानाशाहों के नामों की लिस्ट दी थी।

राहुल ने इस ट्वीट में लिखा कि सभी तानाशाहों के नाम ‘M’ से ही क्यों शुरू होते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट में जिन तानाशाहों के नाम शेयर किए उनमें मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविक, हुस्नी मुबारक, मोबुतू, मिकोमबेरो, मुशर्रफ के नाम शामिल थे।

कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयानबाजी कर रहें हैं।

मंगलवार को भी राहुल गांधी ने दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए बैरिकेडिंग और सड़कों पर कीलें गाड़ने को लेकर मोदी सरकार को नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था कि भारत सरकार को पुल बनाने चाहिए, दीवारें नहीं।

LIVE TV