सारा अली खान को इनके बिना लगता है अपना जीवन सुना-सुना, जानें कौन हैं वो…?

मुंबईl सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके जीवन में जब वह फिल्म के सेट पर नहीं होती हैं तो उन्हें ऐसा लगने लगा है कि अब उनका जीवन रिक्तता से भर गया है। इस बारे में आगे बताते हुए सारा अली खान कहती है,’ मैं फिल्म के सेट पर लगातार बने रहने की कोशिश करती हूं और उसके लिए मरती रहती हूँ।‘

sara-ali-khan

इस मौके पर सारा अली खान ने यह भी कहा की लोग इस बात के लिए सराहना करते हैं कि वह सेट पर असल जीवन में बहुत ही रियल है। इस बारे में आगे बताते हुए सारा अली खान कहती है कि वह असल जीवन में रियल बनने के लिए बहुत संघर्ष करती है। वह किसी चीज को लेकर ज्यादा सोचती नहीं है और जितना ऑर्गेनिक बन सकती हैl, उतना स्वाभाविक बनने की कोशिश करती हैं। इस मौके पर सारा अली खान ने यह भी कहा कि उन्हें लोगों का प्रेम और निंदा दोनों मिलती है और वह दोनों को उसी अंदाज में आत्मसात करती है।

बातचीत के दौरान सारा अली खान ने कहा कि जी हां मैं एक वाक्य का बार बार उपयोग करती हूंl जब भी मेरे साथ कुछ अच्छा या बुरा होता है तब l लेकिन वह शब्द बुरा है तो क्या मैं इसका उच्चारण यहां पर कर सकती हूंl इस पर जब उनसे कहा गया कि हां, वह कह सकती हैं तो सारा अली खान कहती हैं कि वह ‘मां की आंख’ शब्द का उच्चारण बार बार करती हैं जबकि वह जानती हैं कि यह गलत शब्द हैl

गैर कांग्रेस पार्टियों ने भी किया ‘सज्जन कुमार’ पर फैसले का स्वागत

सारा अली खान के हाल ही में फिल्म केदारनाथ आई थीl अब उनकी जल्द फिल्म सिंबा आने वाली हैl इस फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह की अहम भूमिका हैl फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली हैl इस फिल्म का निर्देशन और रोहित शेट्टी ने किया हैl सारा अली ख़ान के लिए इस साल दिसंबर का महीना बड़ा ही ख़ास है। अभी ही 7 दिसंबर को उनकी डेब्यू फ़िल्म ‘केदारनाथ’ रिलीज़ हुई है और अब उनकी अगली फ़िल्म ‘सिंबा’ भी रिलीज़ के लिए तैयार है। इसी फ़िल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पिछले दिनों सारा और रणवीर छोटे पर्दे के शो ‘सा रे गा मा पा’ पहुंचे जहां दोनों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ‘सिंबा’ के एक रीमेक गीत ‘आंख मारे वो लड़का, आंख मारे’ पर दोनों झूमकर नाचे।

LIVE TV