सारा अली खान ने जाह्नवी कपूर को किया पीछे, 10वें दिन फिल्म ने की इतने की करोड़

मुंबई.अभिनेत्री सारा अली खान की डेब्यू केदारनाथ ने अच्छी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म दूसरे हफ्ते में चल रही है और टिकट खिड़की पर अभी भी रफ्तार थमी नहीं है। उत्तराखंड में फिल्म बैन होने के बावजूद इसकी कमाई पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा है।

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ना केवल बैन का सामना करना पड़ा बल्कि रिलीज से पहले भी कई दिक्कतें हुईं। फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के बीच अनबन की भी खबरें थीं जिस वजह से काफी समय तक इसकी रिलीज डेट तय नहीं हो पा रही थी। बहरहाल जब फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों का इसे प्यार मिलता दिखाई दिया।

सारा अली खान की केदारनाथ की तुलना जाह्नवी कपूर के धड़क से की जा रही थी। अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डालें तो सारा ने जाह्नवी को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक ‘केदारनाथ ने पहले हफ्ते में 42 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 2.50 करोड़ और शनिवार को 3.75 करोड़ रुपये जुटा लिए। फिल्म का कुल बिजनेस 9 दिन में 48.25 करोड़ रहा।’

माना जा रहा है वीकेंड का फिल्म को फायदा मिलेगा और रविवार को इसकी कमाई 4 करोड़ तक रह सकती है। इस तरह 10 दिन में फिल्म ने 52.25 करोड़ की कमाई की। वहीं जाह्नवी की फिल्म धड़क का टोटल कलेक्शन 51.56 करोड़ ही रहा। ऐसे में जाहिर है केदारनाथ, धड़क से काफी आगे निकल गई है। वहीं 21 दिसंबर को आनंद एल राय के निर्देशन में बनी शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर जीरो रिलीज हो जाएगी। इसके बाद केदारनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Video : देखिए कहां होने वाला है नए सीएम का शपथ समारोह…

केदारनाथ की कहानी एक हिन्दू टूरिस्ट (सारा अली खान) और एक मुस्लिम पिट्ठू (सुशांत सिंह राजपूत) की प्रेम कहानी पर आधारित है। फिल्म में सुशांत सिंह एक गाइड के तौर पर सारा को लेकर भगवान शिव के दर्शन कराने के लिए 14 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। केदारनाथ की कहानी साल 2013 में आई उत्तराखंड बाढ़ के इर्द-गिर्द है। जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी।

LIVE TV