देवरिया में महिला डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल का घिनौना चेहरा सामने आने के बाद हर कोई दंग है। आरोपी है कि प्रभारी प्रिंसिपल राजेश भारती कॉलेज की लड़कियों को बातों में फंसाकर अपने सरकारी आवास पर बुलाता था। इसके बाद उन्हें गलत तरीके से टच भी करता था। यानी उसके द्वारा वहां छेड़खानी की जाती थी। फिलाहाल मामला सामने आने के बाद उसे पद से हटा दिया गया है। वहीं छात्रों के साथ अध्यापकों ने भी उसके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

इस पूरे मामले को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद से प्रभारी प्राचार्य कॉलेज कैंपस छोड़कर फरार है। आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य अपने सरकारी आवास में कई लड़कियों के साथ कई घंटों तक रहते थे। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद मंत्री गुलाब देवी ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं एक युवती का तो प्राचार्य की कार में भी बैठने का वीडियो वायरल हो रहा है। फुटेज में दिख रहा है कि युवती सरकारी आवास से निकलकर उनकी कार में बैठ जाती है। इस मामले को लेकर पड़ोसियों के द्वारा भी शिकायत की गई। वहीं मामले में शिकायत आने के बाद तत्काल ही उन्हें पद से हटा दिया गया। कोतवाली पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
ड्रेस न पहनने और टीशर्ट लोवर में स्कूल आने का बनाते थे दबाव
छात्राओं का आरोप है कि राजेश भारती उन्हें स्कूल ड्रेस न पहनने और टी शर्ट लोवर पहनकर स्कूल आने का दबाव बनाते थे। वह कई छात्राओं के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे चुके थे। आरोप है कि जो छात्राएं प्रभारी प्राचार्य के घर आती जाती थी उन्हें प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर भी दिए जाते थे।
प्रोफेसर राखी भारती ने बताया कि उनके पास 5-6 लड़कियां आई और उनके द्वारा बताया गया कि प्राचार्य अपने आवास पर लड़कियों को लेकर जाते हैं। इसके बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाया।