सामने आया पायल घोष का एक और चौंकाने वाला ट्वीट कहा, “अगर मैं फांसी…..
मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कई बड़े खुलासे किए। इसके साथ ही पायल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग के खिलाफ IPC के सेक्शन 376, 354, 341, 342 के तहत एफआईआर(FIR) भी दर्ज कराई है।
इन सब के बाद अब हाल ही में पायल घोष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : आज का सुविचार : जानें व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने की चाणक्य नीति
इस ट्वीट में पायल ने लिखा, “मिस्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मैंने एक जानेमाने पोर्टल को इस घटना से जुड़ा इंटरव्यू दिया था और बाद में मुझे पता चला कि उन्हें इसके लिए खुद कश्यप से परमिशन चाहिए थी। भारत, यदि मैं फांसी पर लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखिए कि मैंने सुसाइड नहीं किया होगा। #MeToo।”