साथ में करना था सुसाइड, प्रेमी के नदी में न कूदने पर तैरकर बाहर आई प्रेमिका ने दर्ज कराई शिकायत

प्रयागराज में साथ में आत्महत्या नहीं करने पर एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी पर केस दर्ज करवाया। दरअसल इस प्रेमी जोड़े ने साथ में जीने-मरने की कसम खाई थई। दोनों ने प्यार के लिए अपना जीवन समाप्त करने का फैसला भी लिया। इसी के चलते वह नैनी ब्रिज पर भी पहुंचे। यहां प्रेमिका ने तो छलांग लगा दी लेकिन प्रेमी फरार हो गया। यह देख युवती भी तैरकर बाहर आ गई। उसने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

जनपद में 32 वर्षीय शादीशुदा महिला को एक 30 साल के लड़के से प्यार हो गया। रिश्ते में कड़वाहट तब आई जब युवक ने किसी बात पर नाराज होकर शादी कर ली। इस बात का पता लगते ही प्रेमिका ने प्रेमी से लड़ाई की और पत्नी को तलाक देने को कहा। झगड़े के बीच ही दोनों ने एक साथ मरने का फैसला किया। दोनों इसके लिए नदी पर बने पुल पर भी पहुंच गए। जहां से प्रेमिका ने छलांग लगा दी लेकिन प्रेमी नहीं कूदा। इसके बाद बेवफाई से नाराज महिला तैरकर बाहर आई और प्रेमी के खिलाफ शिकायत करने के लिए थाने पहुंच गई।

LIVE TV